नई दिल्ली:देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को कम समय में बेहतरीन रिटर्न पाने का मौका दे रहा है. SBI बैंक ने हाल ही में अमृत वृष्टि योजना शुरू की है. यह सीमित अवधि की सावधि जमा योजना 16 जुलाई 2024 को शुरू की गई थी. निवेशक इस योजना में 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर रिटर्न देना है.
क्या है SBI अमृत वृष्टि योजना?
यह एक सावधि जमा योजना है, जिसकी अवधि 444 दिन है. इस योजना के तहत आम ग्राहकों को 7.25 फीसदी प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा. इस योजना का लाभ घरेलू और अनिवासी भारतीय (NRI) दोनों उठा सकते हैं.
SBI अमृत वृष्टि योजना की शर्तें
- 3 करोड़ रुपये से कम राशि वाले घरेलू खुदरा सावधि जमा (NRI सावधि जमा सहित).
- नई जमा और मौजूदा जमा के नवीनीकरण पर लागू.
- यह योजना सावधि जमा और विशेष सावधि जमा पर लागू हो सकती है.
- यह रिकरिंग डिपॉजिट, टैक्स बचत जमा, वार्षिकी जमा और बहु-विकल्प जमा पर लागू नहीं होगी.
अमृत वृष्टि योजनाके लाभ
- आप इस योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.