नई दिल्ली: आज लगभग हर शख्स अमीर बनना चाहता है. लोग चाहते हैं कि उनके पास ज्यादा से ज्यादा पैसा हो, ताकि वह एक अच्छी लाइफ गुजार सकें. इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग इसमें सफल नहीं हो पाते, जिसकी वजह उनकी कम सैलरी है.
जिन लोगों की सैलरी कम होती है. उनके लिए पैसों की बचत करना काफी मुश्किल होता है. वह रोजमर्रा के बढ़ते खर्चों के कारण ज्यादा पैसा नहीं जोड़ पाते. अगर आपकी सैलरी भी कम और आप पैसों की बचत नहीं कर पा रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा फॉर्मूले बताने रहे हैं, जिसके जरिए आप कम सैलरी में भी अच्छी बचत कर सकते हैं.
कम सैलरी में बचत का 50:30:20 फॉर्मूला
अगर आप एक मिडिल क्लास इंसान हैं और आपकी सैलरी बिना सेविंग के हर महीने खर्च हो जाती है, तो अब आपको 50:30:20 के फॉर्मूले अपना होगा. इस फॉर्मूले की मदद से आप आसानी से सेविंग कर सकते हैं.
बता दें 50:30:20 फॉर्मूले के तहल सैलरी को 50, 30 और 20 प्रतिशत के अनुपात में तीन हिस्सों में बांटा जाता है. उदाहरण के लिए अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है. ऐसे में अकाउंट में सैलरी के आते ही आप उसे तीन हिस्सों में बांट लें. इसके पहले हिस्से में 50 फीसदी, दूसरे और तीसरे हिस्से में क्रमश: 30 और 20 प्रतिशत सैलरी रखें.