मुंबई:लोकसभा चुनाव 2024 केपांचवें चरण के लिए मतदान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे के साथ वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
मुकेश अंबानी ने वोट डालने की अपील की
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वोट डालने के बाद कहाकि हर भारतीय को वोट करना चाहिए और मैं सभी से वोट करने की अपील करता हूं.
नीता अंबानी ने वोट डाल कर ये कहा?
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने वोट डालने के बाद कहा कि एक भारतीय नागरिक के रूप में वोट देना महत्वपूर्ण है. वोट देना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे बाहर जाएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें.