दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोना-चांदी के बाद अब LPG सिलिंडर के भी दाम होंगे कम!, होने जा रहा यह बदलाव - Price Of LPG Cylinders - PRICE OF LPG CYLINDERS

Price Of LPG Cylinders: अगस्त में कई नियम बदलेंगे जिनका सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ेगा. इन बदलावों में सबसे अच्छी खबर यह है कि गैस सिलेंडर के दाम अगले महीने से कम हो सकतो हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Price Of LPG Cylinders
LPG सिलिंडर के भी दाम होंगे कम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 1:50 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 2:30 PM IST

हैदराबाद:हर महीने पैसे से जुड़े नियमों में बदलाव होते हैं. वित्तीय नियमों और विनियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव 1 अगस्त, 2024 से लागू होंगे. ये बदलाव आमजन के दैनिक जीवन को भी प्रभावित करेंगे. अगले महीने अगस्त के पहले दिन देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर के लेंडर एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करेगा. इसके अलावा गूगल भारत में गूगल मैप्स के लिए अपने चार्जों को अपडेट करेगा.

इन आने वाले बदलावों के बारे में जानकारी रखना महत्वपूर्ण है ताकि यह समझा जा सके कि ये आपको कैसे प्रभावित कर सकते हैं. अगले महीने क्या बदल रहा है, इस पर एक नजर डालते हैं...

सिलिंडर के भी दाम होंगे कम (ETV Bharat)

कम हो सकती है गैस सिलेंडर की कीमतें
हर महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़े बदलाव सबसे पहले लागू किए जाते हैं. पिछले महीने, केंद्र ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम की थी, और ऐसी अटकलें हैं कि सरकार इस बार फिर से कीमत कम कर सकती है.

गूगल मैप्स सर्विस चार्ज (ETV Bharat)

गूगल मैप्स सर्विस चार्ज
गूगल मैप ने भारत में अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, यह बदलाव अगले महीने 1 अगस्त 2024 से देशभर में लागू हो जाएंगे. कंपनी ने भारत में लेने वाले चार्जेस को भी 70 प्रतिशत तक कम कर दिया है. इसके अलावा अब गूगल मैप ने अपनी सेवा के बदले में डॉलर की जगह भारतीय रुपये में पैसे वसूलेगा. गूगल मैप ने अपने नियमों में ऐसे समय पर बदलाव किए हैं, जब OLA की तरफ से उसका खुद का नेविगेशन ऐप बाजार में उतार दिया गया है.

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव (ETV Bharat)

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव
1 अगस्त से किराए का भुगतान करने के लिए CRED, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसी सेवाओं का उपयोग करने वाले बैंक ग्राहकों से ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी लिया जाएगा, जो प्रति ट्रांजैक्शन 3,000 रुपये तक सीमित होगा. इसके अलावा, 15,000 रुपये से कम के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन 15,000 रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा, जो प्रति लेनदेन 3,000 रुपये तक सीमित होगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 27, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details