नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव के बाद शेयर बाजार में तेजी की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. 4 जून से अब तक सेंसेक्स में 5,000 से अधिक अंकों की तेजी आ चुकी है. 9 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी ने अब तक के रिकॉर्ड स्तर को छुआ है. इसी दौरान निवेशकों की संपत्ति 42.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 437.24 लाख करोड़ रुपये हो गई.
पीएम मोदी ने शेयर बाजार की कि थी भविष्यवाणी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि चुनाव के बाद बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई को छूएगा. उन्होंने मीडिया से बातचीत में संकेत दिया कि बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छूएगा. उन्होंने कहा था कि आप देखेंगे कि 4 जून के एक सप्ताह के भीतर, जिस दिन चुनाव परिणाम घोषित होने हैं, बाजार निवेशक थक जाएंगे.
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि निवेशकों को 4 जून से पहले खरीदारी करनी चाहिए क्योंकि बाजार में तेजी आएगी.