नई दिल्ली:आज किसानों के खाते में 18वीं किस्त भेज दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए. इस बार 9.4 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खाते में 18वीं किस्त भेजी गई है.
कुल 9.4 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये आएंगे. इस किस्त के जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत किसानों को करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. पीएम मोदी महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं.
पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये होते हैं. यह पैसा हर साल तीन किस्तों में दिया जाता है - अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.