दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

खुशियों के त्योहार को मनाएं टेंशन फ्री...9 रुपये की पॉलिसी और 25,000 का कवरेज, ऐसे करें अप्लाई - PHONEPE FIRECRACKER INSURANCE

दिवाली के पर फोनपे ने एक बीमा पॉलिसी लेकर आया है. यह बीमा आपको पटाखों से लगने वाली चोट के मामले में कवर करेगा.

Diwali 2024
प्रतीकात्मक फोटो (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2024, 4:28 PM IST

नई दिल्ली:दिवाली के मौके पर खुब धुम-धड़ाका रहता है. त्यौहार के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने के बाद सभी बच्चे और बड़े खुशी से पटाखे फोड़ते हैं. हालांकि, कई बार तपस को पटाखे फोड़ते समय दुर्घटनावश चोट लग जाती है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराना चाहिए. जोखिम जितना अधिक होगा, खर्च भी उतना ही अधिक होगा. इसी क्रम में "फोनपे" दिवाली के मौके पर तपस जलाते समय घायल होने वालों को पॉलिसी देने के इरादे से एक नए तरह का बीमा लेकर आया है. तो वह पॉलिसी क्या है? कैसे खरीदें? पॉलिसी कितने लोगों को कवर करेगी? आइए अब पूरी जानकारी देखते हैं.

फोनपे ने 'फायर क्रैकर इंश्योरेंस' बीमा लॉन्च किया है. यह बीमा दिवाली के दौरान दुर्घटनावश पटाखों से घायल होने वाले किसी भी व्यक्ति को कवर करता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 9 रुपये का भुगतान करने पर आपको 25,000 रुपये तक का कवरेज मिलेगा. फोनपे ने खुलासा किया है कि यह बीमा कवरेज 25 अक्टूबर से 10 दिनों के लिए उपलब्ध होगा, यानी 3 नवंबर तक. पता चला है कि फोनपे यूजर के साथ-साथ पत्नी और बच्चों समेत चार लोग व्यापक कवरेज ले सकते हैं. 25 अक्टूबर के बाद पॉलिसी खरीदने वालों के लिए कवरेज उसी दिन से शुरू हो जाएगा. बजाज आलियांज ने दिवाली को ध्यान में रखते हुए जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर इसे लाया है.

कैसे खरीदें बीमा?

  • सबसे पहले मोबाइल पर फोनपे ऐप खोलें.
  • ऐप के इंश्योरेंस सेक्शन में जाकर "फायर क्रैकर इंश्योरेंस" पर क्लिक करें.
  • पूरी स्क्रीन पर डिटेल दिखाई देगी. डिटेल देखने के बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसमें पॉलिसीधारक का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और कितने लोगों को बीमा कवर देना है, इसकी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद बाकी डिटेल दर्ज करें..नियम और शर्तों वाले बॉक्स पर टिक करें..पे ऑप्शन पर क्लिक करें और प्रीमियम का भुगतान करें.

अगर आप इसे इस तरह से सरल बनाते हैं, तो पॉलिसी पूरी हो जाएगी. लेकिन यह भुगतान विकल्प 25 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. इस बात का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details