हैदराबाद: प्रकाश पर्व दीपावली से पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को अपडेट कर दिए हैं. बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें इस समय 71 डॉलर के करीब हैं. इसका असर पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों पर पड़ता है. ताजा जानकारी के मुताबिक देश के चार महानगरों में तेल के दाम जस के तस बने हुए हैं. हालांकि कुछ जगह बदलाव देखे गए हैं. आइये डालते हैं एक नजर.
देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो यहां 1 ली. पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये हैं. मुंबई में यही पेट्रोल 103.44 रुपये प्रति ली. बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.95 रुपये हैं. चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये प्रति ली. की दर से बेचा जा रहा है.
अब बात डीजल की करें तो दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति ली. है. मायानगर मुंबई में यह 89.97 रुपये बिक रहा है. कोलकाता में 1 ली. डीजल के दाम 91.76 रुपये हैं. चेन्नई में यही डीजल के दाम 92.35 रुपये प्रति ली. बने हुए हैं.