दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिवाली से पहले फुल करा लीजिए टंकी, सुबह-सुबह कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें रेट - PETROL DIESEL PRICE TODAY

Petrol Diesel Price Today: त्योहार से पहले तेल कंपनियों ने ग्राहकों को राहत दी है. पढ़ें पूरी खबर...

PETROL DIESEL PRICE TODAY
सुबह-सुबह कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Oct 30, 2024, 9:43 AM IST

हैदराबाद: प्रकाश पर्व दीपावली से पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को अपडेट कर दिए हैं. बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें इस समय 71 डॉलर के करीब हैं. इसका असर पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों पर पड़ता है. ताजा जानकारी के मुताबिक देश के चार महानगरों में तेल के दाम जस के तस बने हुए हैं. हालांकि कुछ जगह बदलाव देखे गए हैं. आइये डालते हैं एक नजर.

देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो यहां 1 ली. पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये हैं. मुंबई में यही पेट्रोल 103.44 रुपये प्रति ली. बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.95 रुपये हैं. चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये प्रति ली. की दर से बेचा जा रहा है.

अब बात डीजल की करें तो दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति ली. है. मायानगर मुंबई में यह 89.97 रुपये बिक रहा है. कोलकाता में 1 ली. डीजल के दाम 91.76 रुपये हैं. चेन्नई में यही डीजल के दाम 92.35 रुपये प्रति ली. बने हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कीमतों में बदलाव देखा गया है. यहां पेट्रोल 15 पैसे स्सता हो गया है. नई कीमतें 94.66 रुपये प्रति ली. हो गई है. डीजल के भी दाम कम हुए हैं. 18 पैसे कम होकर यह 87.76 रुपये पर आ गया है. राजधानी से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल के दाम 14 पैसे गिरकर 94.97 रुपये प्रति ली. और 87.73 प्रति ली. हैं.

नोएडा में भी पेट्रोल के दाम बदल गए हैं. नए रेट 94.53 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, डीजल 87.61 रुपये प्रति ली. हो गए हैं. कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखी गई है. बता दें, बेंट क्रूड के दाम 71.25 प्रति बैरल पर आ गए हैं.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान- जल्द घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 लाख कर्मियों को मिलेंगी खुशियां

Last Updated : Oct 30, 2024, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details