संकट के बीच पेटीएम के CEO ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात - Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma
Paytm Crisis- पिछले हफ्ते, आरबीआई ने पेटीएम को 29 फरवरी से अपने खातों और लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट में नई जमा स्वीकार करना बंद करने के लिए कहा था. इस मुद्दे को लेकर पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बुधवार को मुलाकात की. पेटीएम पेमेंट बैंक पर रिजर्व बैंक के प्रतिबंधों के बाद उनकी यह पहली मुलाकात थी. इस बैठक से पहले पेटीएम के अधिकारियों ने आरबीआई के अधिकारियों के साथ इस विषय पर चर्चा की थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने बिना किसी प्रतिबद्धता के फिनटेक दिग्गज की बात सुनी. रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई और मंत्रालय दोनों के साथ नियामक चिंताओं और अनुपालन मुद्दों को संबोधित करने के बारे में चर्चा चल रही है.
आरबीआई की पेटीएम पर कार्रवाई बता दें कि पिछले हफ्ते, आरबीआई ने पेटीएम को 29 फरवरी से अपने खातों और लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट में नई जमा स्वीकार करना बंद करने के लिए कहा था. कंपनी ने आरबीआई से समय सीमा बढ़ाने की मांग की और ट्रांसफर पर केंद्रीय बैंक से स्पष्टता भी मांगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को जमा लेने, फास्टैग और क्रेडिट लेनदेन सहित लगभग सभी प्रमुख बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने से प्रतिबंधित लगाने को कहा. इस खबर के बाद पेटीएम के शेयरों में तेज गिरावट आई. हालांकि, पिछले दो दिनों से उनके शेयरों के भाव नीचे नहीं गिर रहे हैं. ब्लॉक डील की कुछ खबरों के बाद शेयर के भाव में उछाल भी आया है.