दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अब फटाक से अपडेट हो जाएगा आधार कार्ड, सरकार ने शुरू की नई सुविधा - AADHAAR UPDATE CENTRE

अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आप डाकघर में आधार को अपडेट करा सकते है.

AADHAAR CARD
आधार कार्ड (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2024, 4:55 PM IST

नई दिल्ली:अगर आप भी आधार कार्ड में कुछ जरूरी अपडेट करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आधार कार्ड अपडेट करने में होने वाली परेशानियों से निजात पाने के लिए अब लोगों को डाकघरों में भी यह सुविधा मिलेगी. सरकार ने आधार केंद्र पर लगने वाली लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए यह फैसला लिया है.

इंडिया पोस्ट द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक डाक विभाग ने भी जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं. अब लोग नजदीकी डाकघर में जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए फीस भी आधार केंद्र जितनी ही होगी.

डाकघर में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
भारत सरकार ने डाक विभाग के जरिए डाकघरों में आधार नामांकन और अपडेशन की सेवाएं शुरू की हैं. डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक डाकघर के आधार केंद्रों में मुख्य रूप से दो तरह की सेवाएं दी जा रही हैं.

  • आधार नामांकन- नामांकन प्रक्रिया में लोगों की बायोमेट्रिक जानकारी का इलेक्ट्रॉनिक कैप्चर किया जाता है. यह पूरी तरह से मुफ्त है.
  • आधार अपडेट-- इसके तहत लोग नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, जन्मतिथि, बायोमेट्रिक अपडेट, फोटो, 10 फिंगरप्रिंट और आईरिस अपडेट कर सकते हैं.

अपने आधार अपडेट सेंटर का पता कैसे खोजें
इंडिया पोस्ट के अनुसार, लोगों को आधार से जुड़ी सेवाएं देने के लिए पूरे भारत में 13,352 आधार नामांकन सह अपडेट केंद्र स्थापित किए गए हैं. आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं कि किन डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details