कोलकत्ता:एयरपोर्ट पहुंचते ही कई लोगों को चाय की तलब लगती है. लेकिन कीमत सुनते ही वे निराश होकर बैठ जाते हैं. अब ऐसा नहीं है. महज 10 रुपये में आप एयरपोर्ट में आराम से बैठकर चाय की चुस्की ले सकते हैं. वहीं, 20 रुपये में समोसे का स्वाद ले सकते हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरू हो गई है. एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर यात्री आराम से चाय और कॉफी का लुत्फ उठा रहे हैं. इस कैफे का नाम उड़ान यात्री कैफे है. सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा शुरू की है.
पहले महीने में ही भारत के पहले 'किफायती' एयरपोर्ट फूड आउटलेट पर हर दिन करीब 900 ग्राहक आ रहे हैं. सरकार ने एयरपोर्ट पर इकोनॉमी जोन बनाने की तैयारी की थी. अब ये इकोनॉमी जोन जल्द ही दूसरे एयरपोर्ट पर भी शुरू होने जा रहे हैं. इस इकोनॉमी जोन में किफायती चाय, पानी, स्नैक्स मिलते हैं. हालांकि, यहां रेस्टोरेंट की तरह बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है.
चीजें कितनी सस्ती हैं?
एयरपोर्ट पर बने इस कैफे में चाय और पानी समेत दूसरे खाने-पीने के सामान दूसरे स्टॉल से काफी सस्ते रेट पर मिलते हैं. इस कैफे में 10 रुपये में चाय मिलती है. पानी की बोतल भी 10 रुपये में दी जाती है. कॉफी, मिठाई और समोसे 20 रुपये में मिलते हैं.