नई दिल्ली:नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फास्टैग नियमों में बदलाव को लेकर सफाई दी है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नए नियमों के तहत बैलेंस कम होने या फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने पर टोल प्लाजा से गुजरने पर दोगुना टैक्स देना होगा. हालांकि NPCI ने स्पष्ट किया है कि नए नियमों का यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
फास्टैग ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा
NHAI ने स्पष्ट किया है कि नए सर्कुलर का उद्देश्य वाहन के टोल प्लाजा से गुजरने पर फास्टैग स्टेटस को लेकर बैंकों के बीच विवाद को सुलझाना है. नए सर्कुलर में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि फास्टैग ट्रांजेक्शन समय पर हो, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. NPCI का कहना है कि नए फास्टैग नियमों से रियल-टाइम पेमेंट में सुधार होगा.