दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अडाणी ग्रुप पर Moody's का मूड ऑफ, 7 कंपनियों की बदली रेटिंग्स - MOODY CHANGES RATING ON ADANI GROUP

मूडीज रेटिंग्स अडाणी ग्रुप की सात कंपनियों के आउटलुक को स्थिर से बदलकर नेगेटिव कर दिया.

Moody's changes rating on Adani Group
गौतम अडाणी (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2024, 3:27 PM IST

नई दिल्ली:अमेरिका में रिश्वत कांड के बीच मूडीज रेटिंग्स ने कहा कि उसने अडाणी ग्रीन और अडाणी पोर्ट्स समेत अडाणी समूह की सात कंपनियों के आउटलुक को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया है. मूडीज ने कहा कि हमने सभी सात इश्यूअर के आउटलुक को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया है.

मूडीज रेटिंग्स से प्रभावित यूनिट में अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी ट्रांसमिशन की दो-दो यूनिट, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) और अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल शामिल हैं.

बता दें कि मूडीज की रेटिंग्स तब आया जब अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी पर रिश्वत से जुड़ा मामला अमेरिका की अदालत में गया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडाणी पर कथिच तौर पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए अनुकूल शर्तों के बदसे भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ अमेरिकी (लगभग 2100 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप लगाया है.

मूडीज ने कहा कि अरबपति गौतम अडाणी पर आरोप लगने से अडाणी समूह की फंडिंग तक पहुंच कमजोर हो जाएगी और इसकी पूंजीगत लागत बढ़ जाएगी.

मूडीज ने कहा कि रेटिंग कार्रवाई में रेटेड अडाणी समूह की संस्थाओं में में व्यापक कमजोरियों की संभावना के साथ-साथ उनकी पूंजीगत खर्च योजनाओं सहित संभावित परिचालन व्यवधानों की संभावना को भी मान्यता दी गई है, जबकि कानूनी कार्यवाही चल रही है.

मूडीज ने अडाणी ग्रीन को Ba1 रेटिंग और अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी, अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल को Baa3 रेटिंग दी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details