नई दिल्ली:दुनिया के दिग्गज अरबपति कारोबारी और समाजसेवी बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स को अलग हुए तीन साल से ज्यादा हो चुका है. अब धीरे-धीरे मेलिंडा, बिल गेट्स की कारोबारी और परोपकारी गतिविधियों से भी अलग हो रही है. इसी कड़ी में मेलिंडा ने गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने सोमवार को जारी एक बयान में पुष्टि किया कि मेरे लिए अपने परोपकार के अगले अध्याय में आगे बढ़ने का सही समय है.
फ्रेंच गेट्स ने बताया कि उन्हें अपने पूर्व पति, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति, बिल गेट्स के साथ एक समझौते की बदौलत महिलाओं और परिवारों की ओर से मेरे काम के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए अतिरिक्त 12.5 बिलियन डॉलर दिए जाएंगे. वैश्विक परोपकार में एक बड़ी ताकत, फाउंडेशन से उनका इस्तीफा 7 जून को प्रभावी होने वाला है.