दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जुकरबर्ग ने छीना जेफ बेजोस की अमीरी का ताज... - Richest person in the world - RICHEST PERSON IN THE WORLD

मार्क जुकरबर्ग जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने. पढ़ें पूरी खबर...

MARK ZUCKERBERG
मार्क जुकरबर्ग (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2024, 2:41 PM IST

नई दिल्ली:मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग शुक्रवार को अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 206 बिलियन डॉलर है, जो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बाद दूसरे स्थान पर है. इनकी कुल संपत्ति 256 बिलियन डॉलर है.

अमेरिका स्थित अरबपति ने 2004 में फेसबुक (अब मेटा) की सह-स्थापना की थी. 20 वर्षों में, कंपनी वैश्विक सूचना विनिमय के लिए सबसे प्रभावशाली प्लेटफार्मों में से एक के रूप में उभरी है. मेटा के पास इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप भी है, जो दो बेहद सफल संचार प्लेटफॉर्म हैं. कैलिफोर्निया स्थित इस कंपनी ने 2023 में 134.9 बिलियन डॉलर का राजस्व दर्ज किया. इसके लगभग 4 बिलियन मासिक यूजर हैं.

दुनिया भर में टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्ति
वर्तमान में, अडाणी दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे एशियाई हैं. सबसे अमीर एशियाई और भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 107 बिलियन डॉलर है.

टॉप 10 में अन्य प्रमुख नामों में फ्रांसीसी फैशन दिग्गज LVMH के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, निवेशक वॉरेन बफेट, लैरी पेज, माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर और ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details