नई दिल्ली:आज अगर हम घर से बिना पर्स के भी बाहर निकलते हैं तो हमें कोई टेंशन नहीं होती क्योंकि हम UPI के जरिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन स्मार्टफोन में इंटरनेट न होने पर पेमेंट कैसे होगा? अब इस स्थिति में भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. UPI Lite में ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा दी गई है. बता दें कि UPI Lite UPI का आसान और तेज वर्जन है.
क्या है UPI Lite?
UPI Lite, UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का आसान और तेज वर्जन है. इसमें आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं. इसे छोटे-मोटे पेमेंट के लिए बनाया गया है. जिन इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब है, वहां भी आप UPI लाइट के जरिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.
UPI Lite की लिमिट बढ़ाई गई
UPI Lite की शुरुआत 2023 में हुई थी। इसे डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है. UPI Lite में बिना इंटरनेट के भी पेमेंट किया जा सकता है. RBI ने पहले UPI Lite वॉलेट की लिमिट 1,000 रुपये रखी थी, जिसे अब बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है. हालांकि आप एक बार में सिर्फ 1,000 रुपये का ही पेमेंट कर सकते हैं.