बेंगलुरु:बिजनेस की पढ़ाई करने भारत आए एक फ्रांसीसी ने बेंगलुरु के फूड जगत में एक सफलता की कहानी लिख दी है. पेरिस पैनिनी नाम से पेटू सैंडविच चेन के संस्थापक निकोलस ग्रॉसमी ने 50 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा कर दिया है, जो किसी आस लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आकर्षित कर सकती है.
हाल ही में ग्रोथएक्सके यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में निकोलस ग्रॉसमी का एक छात्र से लेकर एक फूड इंटरप्रेन्योर बनने तक के उनके सफर को दिखाया गया, जिसमें भारत में एक सफल फूज बिजनेस बनाने के लिए क्या करना पड़ता है, इसकी एक झलक दिखाई गई.
निकोलस ग्रॉसमी का इंटरप्रेन्योर बनने का सफर
यूट्यूब वीडियो में निकोलस ग्रॉसमी ने बताया कि वे फ्रांस में एक साधारण परिवार से आते हैं, जहां उनके माता-पिता दोनों शिक्षक है. बड़े होते हुए निकोलस ने किचेन में अपनी मां की मदद करते हुए खाना पकाने का शौक विकसित हो गया. एक साधारण शुरुआत जिसने निकोलस ग्रॉसमी को एंटरप्रेनरशिप के सफर को प्रेरित किया.