दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ITC शेयरहोल्डर्स के लिए आज बड़ा दिन! अलग हो रहा है होटल बिजनेस, जानें क्या है इसका मतलब - ITC HOTELS DEMERGER

आज के कारोबार के दौरान ITC होटल के शेयर फोकस में रहेंगे.

ITC Hotels Demerger
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 9:54 AM IST

मुंबई:आईटीसी शेयरधारकों के लिए आड बड़ा दिन है. आईटीसी लिमिटेड से आईटीसी होटल का बिजने, अलग हो रहा है. कंपनी ने इसके लिए आज की डेट को रिकॉर्ड डेट तय किया है. बता दें कि आज की तारीख में जिस किसी निवेशक के पास आईटीसी के 10 शेयर होंगे उन्हें आईटीसी होचल का एक शेयर मिलेगा. यह ITC होटल के लंबे समय से एवेटिंग डिमर्जर के बाद है, जो 1 जनवरी, 2025 को प्रभावी हुआ.

रिकॉर्ड डेट पर ITC शेयर
आज ITC के शेयर सुबह 9:00 बजे से 9:45 बजे के बीच मूल्य खोज के लिए प्री-ओपनिंग सत्र से गुजरेंगे, जिसके बाद सुबह 10:00 बजे सामान्य ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी.

सोमवार के विशेष प्री-ओपन सत्र में आईटीसी लिमिटेड में 3 फीसदी की गिरावट आई, क्योंकि आईटीसी होटल्स के लिए मूल्य खोज प्रक्रिया चल रही थी. होटल बिजनेस आज अलग हो रहा है और आईटीसी के पात्र शेयरधारकों को आईटीसी में उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक 10 शेयरों के बदले आईटीसी होटल्स का एक शेयर मिलेगा.

ITC काडिमर्जर
डिमर्जर की योजना के तहत शेयरधारकों को आईटीसी के प्रत्येक 10 शेयरों के बदले आईटीसी होटल्स का एक इक्विटी शेयर मिलेगा, जिसमें आईटीसी के पास नई विभाजित इकाई में 40 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. शेष 60 फीसदी हिस्सेदारी मौजूदा शेयरधारकों के पास आईटीसी में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में होगी.

इसके बाद आईटीसी होटल्स को लिस्टिंग के दिन और लिस्टिंग के बाद तीन कारोबारी दिनों तक सभी एनएसई और बीएसई सूचकांकों में स्थिर मूल्य पर बनाए रखा जाएगा. अगर शेयर सर्किट सीमा को छूता है, तो हर बार दो कारोबारी दिनों के लिए बहिष्करण स्थगित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details