नई दिल्ली:आपके माता-पिता बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र 65 साल से ज्यादा है तो ये खबर आपके लिए है, दरअसल इरडा ने हेल्थ इंश्योंरेंस खरीदने के संबधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है. IRDAI ने पॉलिसी खरीदने वाले लोगों के लिए 65 साल की आयु सीमा को हटा दिया है. इससे अब 65 साल से अधिक उम्र के भी लोग इंश्योंरेंस खरीद सकते है. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने स्वास्थ्य बीमा खरीदने के लिए आयु सीमा हटा दी है. अब इससे व्यक्ति 65 साल की उम्र में भी नया स्वास्थ्य बीमा खरीद सकेंगे. पहले, नई बीमा योजनाओं तक पहुंच प्राप्त करने से प्रतिबंधित किया गया था.
IRDAI ने इंश्योंरेंस कंपनियों के लिए सीनियर सिटीजन को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ पॉलिसियां पेश करना भी अनिवार्य कर दिया है. बीमा नियामक संस्था ने दावों के सुचारू और त्वरित निपटान और शिकायत निवारण के लिए विशेष चैनल खोलने का निर्देश दिया है.
बता दें कि पहले, 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पॉलिसी खरीदने की परमिशन नहीं थी. लेकिन 1 अप्रैल, 2024 से लागू होने वाले बदलावों ने अब किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए पात्र बना दिया है.