नई दिल्ली:भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट मंगलवार 31 दिसंबर को फिर से डाउन हो गई, जो इस महीने की तीसरी बार है. सुबह 10:12 बजे तक वेबसाइट आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर ने साइट पर पहुंचने की 1,502 रिपोर्ट दर्ज की थी. पिछली बार साइट 26 दिसंबर को आउटेज हुई थी.
साइट पर मैसेज में लिखा था कि अगले एक घंटे तक सभी साइटों के लिए बुकिंग और रद्दीकरण उपलब्ध नहीं होगा. असुविधा के लिए बहुत खेद है.
नए साल की पूर्व संध्या पर यह सुबह 10 बजे के महत्वपूर्ण समय पर हुई, जब कई लोग तत्काल टिकट की तलाश कर रहे थे, जो केवल प्रस्थान से एक दिन पहले बुकिंग के लिए उपलब्ध है. परिणामस्वरूप कई ग्राहकों ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.