नई दिल्ली:भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आज श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च हुआ है. सीमा पार डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने की दिशा में एक कदम में, विदेश मंत्रालय ने सोमवार, 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाएं शुरू करने की घोषणा की. इस पहल के हिस्से के रूप में, भारत ने मॉरीशस में RuPay कार्ड भी पेश किया है.
भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आज श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च होने वाला है. ये उन देशों की बढ़ती सूची में शामिल हो गया है जहां पेमेंट सिस्टम या तो स्वीकार्य है या अपने स्वयं के फास्ट-पेमेंट नेटवर्क से जुड़ी हुई है. बता दें कि इस लॉन्च के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनौथ उपस्थित रहे. लॉन्च के समय संबंधित केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी उपस्थित रहेंगे. बता दें कि UPI के अलावा, मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाएं भी लॉन्च की जाएंगी.
इस लॉन्च से डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी
भारत सरकार ने कहा कि इस लॉन्च से तेज और निर्बाध डिजिटल लेनदेन अनुभव के माध्यम से व्यापक वर्ग के लोगों को लाभ होगा और देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी. मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाओं के विस्तार से मॉरीशस के बैंक मॉरीशस में RuPay मैकेनिज्म के आधार पर कार्ड जारी करने में सक्षम होंगे.