दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत का UPI श्रीलंका, मॉरीशस में हुआ लॉन्च - UPI service in Sri Lanka Mauritius

India's UPI- यूपीआई आज श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च हुआ. इसकी लॉन्चिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनौथ मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

UPI (Social Media)
यूपीआई (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Feb 12, 2024, 5:19 PM IST

नई दिल्ली:भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आज श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च हुआ है. सीमा पार डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने की दिशा में एक कदम में, विदेश मंत्रालय ने सोमवार, 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाएं शुरू करने की घोषणा की. इस पहल के हिस्से के रूप में, भारत ने मॉरीशस में RuPay कार्ड भी पेश किया है.

भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आज श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च होने वाला है. ये उन देशों की बढ़ती सूची में शामिल हो गया है जहां पेमेंट सिस्टम या तो स्वीकार्य है या अपने स्वयं के फास्ट-पेमेंट नेटवर्क से जुड़ी हुई है. बता दें कि इस लॉन्च के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनौथ उपस्थित रहे. लॉन्च के समय संबंधित केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी उपस्थित रहेंगे. बता दें कि UPI के अलावा, मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाएं भी लॉन्च की जाएंगी.

इस लॉन्च से डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी
भारत सरकार ने कहा कि इस लॉन्च से तेज और निर्बाध डिजिटल लेनदेन अनुभव के माध्यम से व्यापक वर्ग के लोगों को लाभ होगा और देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी. मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाओं के विस्तार से मॉरीशस के बैंक मॉरीशस में RuPay मैकेनिज्म के आधार पर कार्ड जारी करने में सक्षम होंगे.

वैश्विक स्तर पर रुपये को बढ़ावा देने के लिए UPI का यूज
पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय अधिकारियों ने वैश्विक स्तर पर रुपये और इसकी पेमेंट सिस्टम के यूज को बढ़ावा देने की कोशिश की है. पिछले साल जुलाई में, भारत यूपीआई को यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म या आईपीपी से जोड़ने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. यह तब हुआ जब मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान घोषणा की कि भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर के ऊपर से यूपीआई का उपयोग करके रुपये में भुगतान कर सकेंगे.

बता दें कि इससे पहले फरवरी में, भारत और सिंगापुर ने UPI और सिंगापुर की तेज पेमेंट सिस्टम PayNow को जोड़ने के लिए एक समझौता किया था. इंडोनेशिया के साथ-साथ लैटिन अमेरिकी और अफ्रीका के देशों से भी चर्चा चल रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 12, 2024, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details