नई दिल्ली:सरकार सैटेलाइट कम्युनिकेशन लाइसेंस देने के लिए सुरक्षा शर्तों में ढील देने पर विचार कर रही है. इनकी संख्या 30 से 40 के बीच है, जिससे एलन मस्क की स्टारलिंक और जेफ बेजोस की अमेजन कुइपर के लिए भारत में सैटकॉम सर्विस देना अधिक संभव हो जाएगा.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्टके अनुसार, हाल ही में मस्क की स्पेसएक्स ने अमेरिका के फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के संचार उपग्रह जीसैट-20 को लॉन्च किया है, जिसके साथ मस्क और भारत सरकार के बीच सहयोग बढ़ने के संकेत मिले हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बदलती तकनीक के साथ उन्हें अधिक रेलीवेंट बनाने के लिए कुछ सुरक्षा शर्तों में ढील दी जा सकती है.