नई दिल्ली:बोरबॉन व्हिस्की के शौकीनों के लिए अच्छी खबर यह है. अमेरिकी राष्ट्रपति की तीखी आलोचना के बीच भारत ने बोरबॉन व्हिस्की पर टैरिफ घटा दिया है. इस कदम से सनटोरी के जिम बीम जैसे ब्रैंड को फायदा होगा. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में अनुचित व्यापार शुल्क लगाने की आलोचना की थी.
इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले ट्रंप भारत में अमेरिकी कारोबारियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में मुखर रहे हैं. उन्होंने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाने का प्रस्ताव पेश किया. भारत सरकार ने 13 फरवरी को टैरिफ समायोजन अधिसूचना जारी की, जिसने शुक्रवार को ही व्यापक ध्यान आकर्षित किया.
नई टैरिफ में बोरबॉन पर 50 फीसदी का मूल सीमा शुल्क लगाया जाएगा. साथ ही 50 फीसदी अतिरिक्त शुल्क भी लगाया जाएगा, जिससे कुल टैरिफ 100 फीसदी हो जाएगा. इस बदलाव से पहले आयात पर 150 फीसदी टैरिफ लगता था.