नई दिल्ली:मुंबई अब चीन की राजधानी बीजिंग को पीछे छोड़ते हुए एशिया की अरबपतियों की राजधानी बन गई है. 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, मुंबई भारत के सबसे अमीर शहरों में भी टॉप पर है, जिसके बाद नई दिल्ली और हैदराबाद का स्थान है.
राज्य के संदर्भ में, महाराष्ट्र 470 एन्ट्रेंट्स के साथ सबसे आगे है, जबकि दिल्ली में 213 एन्ट्रेंट्स हैं. गुजरात 129 एन्ट्रेंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक अगले तीन स्थानों पर हैं. बता दें कि धनी लोगों के लिए पसंदीदा आवासों की शीर्ष 20 सूची में कोई भी नया राज्य शामिल नहीं हुआ है.