नई दिल्ली:चाहे धार्मिक उद्देश्यों के लिए हो, औषधीय गुणों के लिए हो या फिर इसकी सुखद खुशबू के लिए, अगरबत्ती लगभग हर भारतीय घर में पाई जाती है. आज, भारतीय बाजार विभिन्न रंगों, सुगंधों और गुणों वाली अगरबत्तियों से भरा पड़ा है. इन्हें चीन में जोस स्टिक या अन्य देशों में धूपबत्ती के रूप में भी जाना जाता है. लेकिन, अगरबत्ती का बाजार किसी भी तरह से भारत तक ही सीमित नहीं है. दुनिया भर के लोग, चाहे वे अमेरिका या ब्रिटेन, मलेशिया या इथियोपिया में हों, भारतीयों की तरह ही अगरबत्ती का आनंद लेते हैं.
अगरबत्ती, जो कि भारत में ज्यादातर हाथ से बनाई जाने वाली वस्तु है. भारत से लगभग पूरी दुनिया में निर्यात की जाती है. जहां कई देश बिना सुगंध वाली या कच्ची अगरबत्तियां बेचने के लिए जाने जाते हैं, वहीं भारत अपने सुगंधित संस्करणों के लिए जाना जाता है. तो, आज हम अगरबत्ती के एक ऐसे बिजनेस के बारे में बात जानते हैं जिसमें कम निवेश की आवश्यकता होती है और जो लाभ दे सकता है.