नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है. यह रोज हजारों रेल का संचालन करता है और करोड़ों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है.रेल से सफर करना किफायती और सुविधा भरा होता है. ऐसे में रेल की टिकट मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग सफर से पहले ही अपनी ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं और यात्रा के लिए सीट रिजर्व कर लेते हैं, ताकि सफर के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
भारतीय रेलवे से रिजर्वेशन ऑनलाइन और एक ऑफलाइन मोड में रिजर्वेशन की सुविधा देता है. ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको रेलवे के काउंटर में जाकर रिजर्वेशन करवाना होता है, जबकि ऑनलाइन रिजर्वेशन में आप IRCTC की वेबसाइट और ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन टिकट बुक करते समय अक्सर पेमेंट फेल होने की समस्या होती है.
ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं. तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि अब ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, IRCTC के ऐप मे आपको ई वॉलेट की सुविधा मिल रही है.
IRCTC ई-वॉलेट के फायदे?
बता दें कि जब कोई यात्री IRCTC ऐप से ऑनलाइन टिकट बुक करता है, तो आपको IRCTC की वेबसाइट या फिर ऐप पर पेमेंट गेटवे चार्ज देना पड़ता है. हालांकि , IRCTC ई-वॉलेट से पेमेंट करने पर आपको यह चार्ज नहीं होगा. इतना ही नहीं दूसरी ऐप के मुकाबले आपको IRCTC ई-वॉलेट से पेमेंट करते वक्त पेमेंट प्रोसेस ज्यादा तेजी होता, जिससे आपका समय भी बच जाता है.