नई दिल्ली:पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) भारत सरकार समर्थित छोटी बचत योजना है जो निवेशकों को हर महीने एक विशिष्ट राशि अलग रखने (बचत) करने की अनुमति देती है. इसके बाद, इस निवेश पर लागू दर पर ब्याज जोड़ा जाता है और मासिक आधार पर जमाकर्ताओं को भुगतान किया जाता है. बता दें कि अगर आप इस योजना में हर महीने 1000 रुपये का निवेश करते है तो आपको 7.4 फीसदी ब्याज दर पर 5550 रुपये की मासिक आय मिल सकती है.
इस स्किम के लिए एलिजिबिलिटी
- सबसे पहले भारत का निवासी होना जरुरी है. एनआरआई इस योजना में निवेश के लिए पात्र नहीं हैं.
- उम्र 10 साल से अधिक होनी चाहिए.
- POMIS के लिए अब आधार और पैन अनिवार्य है.
किसे निवेश करना चाहिए?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम उन निवेशकों के लिए है जो निश्चित मासिक आय की तलाश में हैं लेकिन अपने निवेश में कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं. इस प्रकार, यह रिटायर व्यक्तियों या सीनियर नागरिकों के लिए अधिक अनुकूल है जो नो-पेबैक एरिया में आ गए हैं. यह उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो जीवनशैली को बनाए रखने के लिए नियमित इनकम प्राप्त करने के उद्देश्य से एकमुश्त निवेश करना चाहते हैं. साथ ही इन निवेशक लंबी अवधि के निवेश के इच्छुक हैं.