नई दिल्ली:गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1972 में तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग में एमएस करने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स चले गए. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया, जहां उन्हें सिबेल स्कॉलर और पामर स्कॉलर भी नामित किया गया.
कौन हैं सुंदर पिचाई?
सुंदर पिचाई एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी हैं, जो वर्तमान में अल्फाबेट इंक. और गूगल एलएलसी के सीईओ हैं. उनका जन्म 10 जून, 1972 को मद्रास (अब चेन्नई), तमिलनाडु में हुआ था. पिचाई इस साल अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. पिचाई ने छंटनी, महामारी और सिलिकॉन वैली में चल रहे मौजूदा एआई बूम के बीच ट्रिलियन-डॉलर कॉरपोरेशन का नेतृत्व किया है.
सुंदर पिचाई का करियर
बता दें कि पिचाई का इंटरव्यू अप्रैल फूल्स डे, 2004 को Googleplex में हुआ था, उसी दिन फर्म ने Gmail की शुरुआत की थी. इसके बाद पिचाई ने प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस-प्रेसिडेंट के रूप में Google के टूलबार पर काम करते हुए अपना करियर शुरू किया.
सुंदर पिचाई 2004 में गूगल से जुड़े. जब सुंदर पिचाई गूगल से जुड़े, तो उन्होंने क्रोम और क्रोम ओएस जैसे गूगल के क्लाइंट सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट के एक सूट के लिए प्रोडक्ट मैनेजमेंट और इनोवेशन प्रयासों का नेतृत्व किया और कथित तौर पर गूगल ड्राइव के लिए भी जिम्मेदार थे. वे 2015 में कंपनी के सीईओ बने.
पिचाई को जुलाई 2017 में अल्फाबेट के निदेशक मंडल में शामिल किया गया था. दो साल बाद, पिचाई को अपनी आखिरी प्रमोशन तब मिली जब अल्फाबेट के चेयरमैन ब्रिन और सीईओ पेज ने अपने इस्तीफे की घोषणा की और पिचाई ने सीईओ का पद संभाला.
सुंदर पिचाई की संपत्ती
2023 अप्रैल की विनियामक फाइलिंग में, Google ने खुलासा किया कि पिचाई की 2022 की कमाई 226 मिलियन डॉलर थी, जिससे वे अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हो गए.