ETV Bharat / state

गुरुग्राम के ब्रह्मा सिटी में प्लॉट खरीददारों के पैसों की हेराफेरी करने के आरोपी राजेश कात्याल को मिली जमानत - MONEY LAUNDERING CASE IN DELHI

-राजेश कात्याल पर प्लॉट खरीददारों को धोका देने का आरोप -निवेशकों की रकम विदेश में की जाती थी ट्रांसफर

गुरुग्राम के ब्रह्मा सिटी में प्लॉट खरीददारों के पैसों की हेराफेरी करने के आरोपी राजेश कात्याल को जमानत मिली
गुरुग्राम के ब्रह्मा सिटी में प्लॉट खरीददारों के पैसों की हेराफेरी करने के आरोपी राजेश कात्याल को जमानत मिली (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 8:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट ने गुरुग्राम के ब्रह्मा सिटी में प्लॉट खरीददारों के पैसे की हेराफेरी करने के आरोपी राजेश कात्याल को जमानत दे दी है. स्पेशल जज गौरव गुप्ता ने जमानत देने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 45 की दो शर्तें आरोपी पर लागू नहीं होती, क्योंकि जिन एफआईआर के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया था वो संदेह के घेरे में हैं. ऐसे में आरोपी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

कोर्ट की अनुमति के बिना दिल्ली और हरियाणा के बाहर जाने पर रोक: कोर्ट ने दस लाख के निजी मुचलके और इतनी ही रकम को दो जमानतियों के आधार पर जमानत दी है. कोर्ट ने राजेश कात्याल को हर सोमवार को जांच अधिकारी के समक्ष हाजिरी लगाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने आरोपी को कोर्ट की अनुमति के बिना दिल्ली और हरियाणा से बाहर जाने से मना कर दिया.

राजेश कात्याल पर प्लॉट खरीददारों को धोका देना का आरोप: राजेश कात्याल पर आरोप है कि उसने अपने भाई अमित कात्याल और अपनी कंपनियों ब्रह्मा सिटी प्राईवेट लिमिटेड और कृष रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड के जरिए भोले-भाले निवेशकों से गुरुग्राम में प्लॉट खरीदने के लिए निवेश कराया और उन पैसों की हेराफेरी कर दी. आरोप है कि इन्होंने प्लॉट खरीददारों से पैसे लेकर अपनी कंपनियों के खाते में डाल दिए, और उन पैसों को फर्जी कंपनियों के जरिये विदेशों में भेज दिए.

निवेशकों की राकम भेजी जाती थी विदेश: पुलिस के अनुसार प्लॉट खरीददारों से लिए पैसों में से 241 करोड़ से ज्यादा की रकम महादेव इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में ट्रांसफर कर दिए गए. राजेश कात्याल महादेव इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है. इनमें से 205 करोड़ की रकम कोलंबो की कंपनी मेसर्स ट्रांसवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड में डाल दिए गए. इस मामले में ईडी ने 3 मार्च 2023 को ईसीआईआर दर्ज किया था. ईडी के मुताबिक ये ईसीआईआर दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की ओर से दर्ज आठ एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट ने गुरुग्राम के ब्रह्मा सिटी में प्लॉट खरीददारों के पैसे की हेराफेरी करने के आरोपी राजेश कात्याल को जमानत दे दी है. स्पेशल जज गौरव गुप्ता ने जमानत देने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 45 की दो शर्तें आरोपी पर लागू नहीं होती, क्योंकि जिन एफआईआर के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया था वो संदेह के घेरे में हैं. ऐसे में आरोपी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

कोर्ट की अनुमति के बिना दिल्ली और हरियाणा के बाहर जाने पर रोक: कोर्ट ने दस लाख के निजी मुचलके और इतनी ही रकम को दो जमानतियों के आधार पर जमानत दी है. कोर्ट ने राजेश कात्याल को हर सोमवार को जांच अधिकारी के समक्ष हाजिरी लगाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने आरोपी को कोर्ट की अनुमति के बिना दिल्ली और हरियाणा से बाहर जाने से मना कर दिया.

राजेश कात्याल पर प्लॉट खरीददारों को धोका देना का आरोप: राजेश कात्याल पर आरोप है कि उसने अपने भाई अमित कात्याल और अपनी कंपनियों ब्रह्मा सिटी प्राईवेट लिमिटेड और कृष रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड के जरिए भोले-भाले निवेशकों से गुरुग्राम में प्लॉट खरीदने के लिए निवेश कराया और उन पैसों की हेराफेरी कर दी. आरोप है कि इन्होंने प्लॉट खरीददारों से पैसे लेकर अपनी कंपनियों के खाते में डाल दिए, और उन पैसों को फर्जी कंपनियों के जरिये विदेशों में भेज दिए.

निवेशकों की राकम भेजी जाती थी विदेश: पुलिस के अनुसार प्लॉट खरीददारों से लिए पैसों में से 241 करोड़ से ज्यादा की रकम महादेव इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में ट्रांसफर कर दिए गए. राजेश कात्याल महादेव इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है. इनमें से 205 करोड़ की रकम कोलंबो की कंपनी मेसर्स ट्रांसवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड में डाल दिए गए. इस मामले में ईडी ने 3 मार्च 2023 को ईसीआईआर दर्ज किया था. ईडी के मुताबिक ये ईसीआईआर दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की ओर से दर्ज आठ एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.