नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार 3 फरवरी से कच्चे पेट्रोलियम तेल पर विंडफॉल टैक्स को बढ़ा दिया है. अब कच्चे पेट्रोलियम तेल पर 3,200 रुपये प्रति टन की रेट से विंडफॉल कर लगेगा. मतलब, नया रेट आज 3 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं. बता दें, इससे पहले कच्चे तेल पर 1,700 रुपये टन के हिसाब से विंडफॉल कर लग रहा था. वहीं, अगर बात करें डीजल, पेट्रोल और विमानन ईंधन की तो इस मामले में सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है. डीजल, पेट्रोल और एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स की दरें शून्य थीं और आगे भी अगले आदेश तक इनके ऊपर विंडफॉल दर शून्य ही रहने वाला है.
बता दें, इससे पहले 16 जनवरी को किए गए बदलाव में कच्चे तेल पर विंडफॉल कर की दरें घटा दी गई थीं. 16 जनवरी को सरकार ने पेट्रोलियम कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर को 2,300 रुपये टन से घटाकर 1,700 रुपये टन कर दिया था. वहीं डीजल, पेट्रोल और एटीएफ पर शुन्य विंडफॉल टैक्स रखा गया था. इसके अलावा 2 जनवरी को, सरकार ने पेट्रोलियम कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर को 1,300 रुपये टन से हटाकर 2,300 रुपये टन कर दिया था. मालूम हो कि सरकार हर दो सप्ताह में विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है.