नई दिल्ली:क्या आप भी सोने में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं? ये गोल्ड में निवेश करने का बेस्ट टाइम है. बीते सालों का ट्रेंड पर नजर तो नवरात्री, दिवाली जैसे त्योहार आने पर सोने का भाव चढ़ा ही है. अभी गोल्ड में लगातार चार दिन से गिरावट आ रही है. आज भी सोने में मामूली गिरावट आई है. ऐसा देखा जा रहा है कि सोना खरीदने का ये सही समय है.
28 अगस्त को भारत में सोने की कीमतें 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. 24 कैरेट सोने की कीमत, जो अपनी हाई प्योरिटी के लिए जाना जाता है, 73,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आभूषणों में रुचि रखने वाले लोग 22 कैरेट सोने खरीदते है, क्योंकि अपनी मिश्र धातु सामग्री के कारण अधिक टिकाऊ होता है. आज 22 कैरेट सोने की कीमत 66,930 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इस बीच, चांदी 88,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.