मुंबई:अगर आप भी महंगे टोल टैक्स चुकाने से थक चुके हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि नए साल पर सरकार ने करोड़ों लोगों को टोल टैक्स से छूट दे दी है. जिस नियम की रूपरेखा तैयार की गई थी. सरकार ने उसे नए साल से लागू कर दिया है. अब निजी वाहनों से 20 किलोमीटर की दूरी तक कोई टोल नहीं वसूला जाएगा. हालांकि इसका फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा. जिन्होंने अपने वाहन में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. अभी इस नियम को कुछ ही हाईवे पर मंजूरी दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द पूरे देश में ये नियम लागू हो जाएगा.
ये वाहन होंगे टोल फ्री
दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से टोल टैक्स से जुड़ा एक नया नियम लागू किया गया है. जिसके तहत निजी वाहन चालकों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि सिर्फ उन्हीं वाहनों को टोल से छूट मिलेगी, जिनकी गाड़ी में जीएनएसएस लगा होगा. साथ ही उन्हें सिर्फ 20 किलोमीटर तक ही टोल से छूट दिए जाने का प्रावधान किया गया है. आपको बता दें कि हाल ही में परिवहन मंत्रालय की ओर से एक सूचना जारी की गई थी. जिसमें नियमों में हुए बदलाव को आम जनता के साथ साझा किया गया.