दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमीरों की लिस्ट में अंबानी से आगे निकले गौतम अडाणी, हर 5वें दिन एक नया आदमी बन रहा अरबपति - Gautam Adani replaces Mukesh Ambani - GAUTAM ADANI REPLACES MUKESH AMBANI

Gautam Adani replaces Mukesh Ambani- हुरुन इंडिया रिच 2024 लिस्ट जारी हो गई है. हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडाणी ने नंबर 1 स्थान हासिल किया है. उनकी संपत्ति में 95 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 1,161,800 करोड़ रुपये हो गई है. रिपोर्ट में बताय गया है कि पिछले साल भारत में हर 5 दिन में एक नए अरबपति बने हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Gautam Adani
गौतम अडाणी (फाइल फोटो) (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली:हुरुन इंडिया रिच 2024 लिस्ट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. इसमें भारत के अमीरों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. पहली बार, इस लिस्ट ने 1,500 का आंकड़ा पार किया है. इसमें 1,539 ऐसे उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है. बता दें कि हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडाणी ने नंबर 1 स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट में बताय गया है कि पिछले साल भारत में हर 5 दिन में एक नए अरबपति बने हैं.

हुरुन इंडिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट (Hurun India Rich List)

बता दें कि 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अडाणी (62) और उनके परिवार ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है.

  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर और परिवार इस साल 314,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन निर्माता साइरस एस पूनावाला और परिवार सूची में चौथे स्थान पर हैं.
  • उसके बाद सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी पांचवे नंबर पर हैं

पिछले पांच सालों में, छह व्यक्ति लगातार भारत के टॉप 10 में बने हुए हैं. लिस्ट में सबसे ऊपर गौतम अडाणी परिवार है, उसके बाद मुकेश अंबानी और परिवार, शिव नादर, साइरस एस पूनावाला और परिवार, गोपीचंद हिंदुजा और परिवार, और राधाकिशन दमानी और परिवार हैं.

शाहरुख खान ने पहली बार इस सूची में जगह बनाई
पहली बार, भारतीय फिल्म स्टार शाहरुख खान हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुए, जिसका मुख्य कारण आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनकी हिस्सेदारी का बढ़ता मूल्य है. मनोरंजन उद्योग से हुरुन इंडिया रिच लिस्टर्स ने सिर्फ एक साल में 40,500 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें सात नए लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 29, 2024, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details