नई दिल्ली:फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी ने बंसी मॉल मैनेजमेंट कंपनी (बीएमएमसीपीएल) के 571 करोड़ रुपये के कर्ज के लंप सम सेटलमेंट (ओटीएस) के लिए केनरा बैंक के नेतृत्व वाले लेंडर को 476 करोड़ रुपये की पेशकश की है, जो मुंबई के हाजी अली में एसओबीओ सेंट्रल मॉल का मालिक है. कहानी में ट्विस्ट यह है कि बियानी की पेशकश लेनदारों द्वारा संपत्ति के लिए रुनवाल समूह की 475 करोड़ रुपये की बोली को मंजूरी देने के बाद आई है.
रुनवाल ग्रुप को मिली थी मॉल पर कब्जा की मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेंडर को इस महीने की शुरुआत में मॉल पर कब्जा करने के लिए रुनवाल ग्रुप की 476 करोड़ रुपये की बोली मिली, लेकिन बियानी ने फैसले को चुनौती देने के लिए लोन रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) से संपर्क किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि बियानी लेंडर के संपर्क में हैं और अब उन्होंने रुनवाल की बोली को हराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. रुनवाल ग्रुप पहले ही बोली राशि का 10 फीसदी भुगतान कर चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, लेंडर कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. सुनवाई इस महीने के अंत में होनी है.