नई दिल्ली:अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने कहा कि वह निर्यात के लिए वाहन बनाने के लिए अपने चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का यूज करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि उसने तमिलनाडु सरकार को इसकी जानकारी दे दी है .
कंपनी जिसने 2021 में कहा था कि वह भारत में वाहनों का निर्माण बंद कर देगी. इसने तमिलनाडु सरकार को एक आशय पत्र (एलओआई) प्रस्तुत किया है, जिसमें निर्यात के लिए विनिर्माण के लिए चेन्नई प्लांट का उपयोग करने के अपने इरादे की पुष्टि की गई है. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि उसने राज्य सरकार को आशय पत्र सौंप दिया है.
फोर्ड इंटरनेशनल मार्केट्स ग्रुप के अध्यक्ष के हार्ट ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य भारत के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करना है. क्योंकि हम तमिलनाडु में उपलब्ध मैन्युफैक्चरिंग का लाभ उठाकर नए वैश्विक बाजारों की सेवा करना चाहते हैं.