नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि उनकी इच्छा है कि टैक्स को लगभग शून्य तक लाया जा सके. रिसर्च और डेवलपमेंट को फंडिंग करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में उनका काम राजस्व उत्पन्न करना है, न कि लोगों को परेशान करना. भोपाल में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को ऊर्जा परिवर्तन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अपना पैसा खर्च करना पड़ रहा है.
वित्त मंत्री ने टैक्स पर क्या कहा?
वित्त मंत्री कहा कि भारत उस पैसे का इंतजार नहीं कर सकता जो कहीं और से आएगा. उन्होंने कहा कि भारत ने इंतजार नहीं किया. पेरिस (पेरिस समझौते) में किए गए वादे हमारे अपने पैसे से पूरे किए गए. कई बार वित्त मंत्री होने के नाते मुझे लोगों को यह जवाब देने से कोई प्रेरणा नहीं मिलती कि हमारे टैक्स ऐसे क्यों हैं. हम इससे भी कम क्यों नहीं कर सकते?