नई दिल्ली:अगर आप भी सैलरी उठाते है तो ये खबर आपके लिए है. ईपीएफओ की तरफ से नौकरीपेशा के लिए नई सुविधा जारी की गई है. इस सुविधा के तहत अगर आपको एजुकेशन, मैरिज और घर के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है तो आप फास्ट अप्रूवल वाली सर्विस का फायदा उठा सकते है. इस सर्विस में कंप्यूटर के जरिए आपके क्लेम को चेक किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी. बता दें कि अभी तक ये सुविधा केवल बिमारी से जुड़े मामलों में दी जाती थी. लेकिन अब इस सर्विस का फायदा 6 करोड़ से अधिक ईपीएफओ मेंबर्स एजुकेशन, मैरिज और घर के लिए पैसों की जरुरत में उठा सकते है.
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, यह ऑटोमेटेड सिस्टम बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के दावों को प्रोसेस करती है. बता दें कि इससे पहले बीमारी के लिए एडवांस पेमेंट के उद्देश्य से अप्रैल, 2020 में दावा निपटान का ऑटो मोड पेश किया गया था. अब यह सीमा बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दी गई है. चालू वर्ष के दौरान, लगभग 2.25 करोड़ सदस्यों को इस सुविधा का लाभ मिलने की उम्मीद है.