दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Ceigall India के IPO में पैसे लगाने का शानदार मौका, मुनाफा बनेगा या नहीं, जानें सबकुछ - Ceigall India IPO

Ceigall India IPO- सीगल इंडिया का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ 5 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Ceigall India IPO
आईपीओ (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 11:56 AM IST

मुंबई:सीगल इंडिया का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज (1 अगस्त) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये प्रति शेयर है. इसका मतलब है कि जीएमपी के अनुसार लिस्टिंग गेन करीब 17 फीसदी है. जो लोग सीगल इंडिया आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें 37 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज और उसके बाद इसके गुणकों में इश्यू को सब्सक्राइब करना होगा. आईपीओ 5 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा. कंपनी का लक्ष्य इस इश्यू के जरिए 1,253 करोड़ रुपये जुटाना है.

सीगल इंडिया आईपीओ का डिटेल्स
सीगल इंडिया आईपीओ में कंपनी द्वारा 684 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 1.41 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है.

ओएफएस के तहत, प्रमोटर रमणीक सहगल, रमणीक सहगल एंड संस एचयूएफ, अवनीत लूथरा, मोहिंदर पाल सिंह सहगल, परमजीत सहगल और सिमरन सहगल बिक्री करने वाले शेयरधारक हैं

इस निर्गम में, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50 फीसदी, खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए शेष 15 फीसदी हिस्सा अलग रखा गया है.

सीगल इंडिया आईपीओ उद्देश्य
आईपीओ से प्राप्त नेट इनकम का यूज कंपनी उपकरण खरीदने, लोन चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 1, 2024, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details