मुंबई: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में 7 नई सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा की है. इन 7 सेवाओं में से एक है बीएसएनएल की D2D यानी 'डायरेक्ट टू डिवाइस' सेवा. बीएसएनएल की D2D सेवा से लोग बिना सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे. आइए जानते हैं बीएसएनएल की D2D सेवा क्या है.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में अपना नया लोगो और स्लोगन लॉन्च किया. इसने 7 नई सेवाओं को लॉन्च करने की भी घोषणा की. इन 7 सेवाओं में से एक है बीएसएनएल की D2D यानी 'डायरेक्ट टू डिवाइस' सेवा. बीएसएनएल की डी2डी सेवा से लोग बिना सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के कॉल कर सकते हैं. आइए जानते हैं बीएसएनएल की डी2डी सेवा क्या है और यह कैसे काम करती है.
बीएसएनएल की डी2डी (डायरेक्ट-टू-डिवाइस) सेवा :बीएसएनएल की डी2डी सेवा से लोग सैटेलाइट के जरिए कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसमें लोग बिना किसी सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के कॉल कर सकते हैं. यह सेवा उन इलाकों में काफी फायदेमंद होगी जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है. इसके अलावा यह सेवा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी काफी काम आएगी. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अक्सर नेटवर्क काम करना बंद कर देता है. ऐसे में बीएसएनएल की यह सेवा उस समय काफी काम आएगी.
बीएसएनएल की डी2डी सेवा कैसे काम करती है :बीएसएनएल की डी2डी सेवा सैटेलाइट तकनीक के जरिए काम करती है. सैटेलाइट आसमान में बड़े टावर की तरह काम करते हैं. वे कॉलिंग को सपोर्ट करने के लिए एक मोबाइल को दूसरे से जोड़ते हैं, जिससे कॉलिंग संभव हो पाती है. फिलहाल बीएसएनएल इस सेवा का परीक्षण कर रहा है. इसके लिए बीएसएनएल ने वायसैट नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है. वायसैट कंपनी सैटेलाइट कनेक्टिविटी मुहैया कराती है.