दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिवाली पर पैसे बचाने का मौका! ये बैंक दे रहे जबरदस्त ऑफर

इस समय SBI, HDFC, ICICI और एक्सिस जैसे बैंक अपने कस्टमर्स को क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को ढेर सारे ऑफर्स दे रहे हैं.

दिवाले के मौके पर पैसे बचाने का मौका
दिवाले के मौके पर पैसे बचाने का मौका (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2024, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. दिवाले के मौके पर लोग नए गहनों से लेकर नए कपड़े और गाड़ी तक खरीदते हैं. ऐसे में कई लोग डिस्काउंट ऑफर और कैशबैक की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी दिवाली के लिए शॉपिंग कर रहे हैं और कैशबैक या डिस्काउंट की तलाश में तो आपके लिए यह बिल्कुल सही समय है.

दरअसल, इस समय भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC, ICICI और एक्सिस जैसे बैंक अपने कस्टमर्स को क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अपने ग्राहकों को ढेर सारे ऑफर्स दे रहे हैं. हालांकिी, कस्टमर्स को यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से खरीदारी करने पर ही मिलेगा.

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में ऑफर्स
बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल शुरू हो चुकी है. यह सेल 11 दिनों तक चलेगी. यानी आप 31 अक्टूबर तक फ्लिपकार्ट से फोन, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज, स्मार्ट कैमरा, स्मार्टवॉच, गेमिंग कंसोल, चार्जर, कैबल, वॉशिंग मशीन, एसी और फ्रिज को डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं. इस सेल के लिए एसबीआई बैंक के साथ हाथ मिलाया गया है, इसका मतलब कि सेल के दौरान खरीदारी करते वक्त एसबीआई कार्ड से पेमेंट पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.

SBI कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स
अगर आप SBI का क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको एसबीआई के फेस्टिव ऑफर्स के तहत टॉप कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड्स पर 32.5 फीसदी तक इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है.

ICICI बैंक के ग्राहकों को डिस्काउंट
इस फेस्टिव सीजन में आईसीआईसीआई बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव बोनांजा ऑफर्स लेकर आया है. इसके तहत बैंक के ग्राहक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके इन ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मिलने वाले ऑफर्स
फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अमेजन दिवाली सेल ऑफर्स भी लाइव कर दिए गए हैं. ग्राहक अमेजन से कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं अमेजन से शॉपिगं करने वाले ग्राहक आईसीआईसीआई, एक्सिस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कार्ड से पेमेंट करके 10 फीसदी तक की सेविंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंं- EPFO कर्मचारियों की मौज! PF पर मिलेगा ज्यादा इंश्योरेंस कवर, बोनस में भी इजाफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details