नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (1 फरवरी, 2025) को सुबह 11 बजे रिकॉर्ड 8वां लगातार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट 2025 के साथ वित्त मंत्री की निर्मला सीतारमण की पहली तस्वीर सामने आई है.
बिहार में बनी मधुबनी कला पर आधारित साड़ी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहन रही हैं. दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान हुआ. दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा.