हैदराबादः केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का तीसरा बजट सदन में पेश हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश की. इस दौरान शहरी इलाके में आम लोगों की सुविधा व स्ट्रीट वेंडरों के लिए व्यापार के बेहतर वातावरण व सुविधा देने पर फोकस किया गया है. इसके तहत पीएम स्वनिधि योजना से भारतीय स्ट्रीट मार्केट स्थापित किया जायेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान 5 साल में 100 भारतीय स्ट्रीट मार्केट खोले जाने की घोषणा की है. अर्थात सालाना 20-20 भारतीय स्ट्रीट मार्केट खोला जायेगा. चयनित शहरों में स्ट्रीट मार्केट में आधारभूत संरचाओं का विकास किया जायेगा. इससे स्ट्रीट वेंडरों को फायदा होगा. साथ ही शहरी इलाके में आम लोगों की सुविधा के नये हाट खुलने से स्ट्रीट वेंडरों के लिए नये अवसर पैदा होगा.