दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

BSNL लाया दो नए सस्ते प्लान, कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3 GB डेटा डेली - BSNL RECHARGE PLANS

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 10 करोड़ ग्राहकों के लिए दो किफायती रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस, हाई-स्पीड डेटा शामिल हैं.

BSNL Recharge Plans
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2025, 9:34 AM IST

मुंबई:भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में प्रीपेड यूजर के लिए दो नए रिचार्ज प्लान की घोषणा की है. नए स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की कीमत 215 रुपये और 628 रुपये है. ये 30 दिन और 84 दिन की वैधता अवधि के साथ आते हैं. दोनों प्लान उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और प्रतिदिन 100 SMS जैसे लाभ दे रहे है. इसके अलावा वे जिंग म्यूजिक, बीएसएनएल ट्यून्स और एस्ट्रोटेल तक पहुंच जैसे विशेष लाभ भी देते हैं. ये बजट-फ्रेंडली बीएसएनएल प्लान 215 रुपये और 628 रुपये में उपलब्ध हैं.

बीएसएनएल का 628 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का 628 रुपये वाला प्लान यूजर को 84 दिनों की शानदार वैधता देता है. इस प्रीपेड प्लान में पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ-साथ फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है. बीएसएनएल 4जी यूजर को प्रतिदिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जो प्लान की अवधि के दौरान कुल 252 जीबी होगा. साथ ही हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलेंगे. इसके अलावा, सब्सक्राइबर को हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स, गेमऑन, एस्ट्रोसेल, लिस्टन पॉडकास्ट, जिंग म्यूजिक, वाउ एंटरटेनमेंट और बीएसएनएल ट्यून्स जैसी कई कॉम्पलीमेंट्री वैल्यू एडेड सेवाओं तक पहुंच मिलेगी.

बीएसएनएल 215 रुपये वाला प्लान
215 रुपये वाले प्लान में यूजर को 30 दिनों की वैधता दी जाती है. इस किफायती रिचार्ज में प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा शामिल है, जो महीने के लिए कुल 60GB है. यूजर को हर दिन 100 फ्री एसएमएस, पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details