नई दिल्ली:प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की डिमांड बढ़ गई है. हर किसी की जुबान पर बीएसएनएल का नाम है. बीएसएनएल के प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं. लेकिन खराब कवरेज के कारण लोग प्राइवेट कंपनियों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन का नेटवर्क हर जगह उपलब्ध है.
लेकिन, आज के समय में ज्यादातर लोग एक नहीं बल्कि 2 सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप भी बीएसएनएल को दूसरे सिम नंबर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और एक्सटेंडेड वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं तो हम आपके लिए आज ऐसा ही शानदार प्लान लेकर आए हैं
बीएसएनएल का 105 दिनों का प्लान
बीएसएनएल का 666 रुपये वाला रिचार्ज प्लान कई तरह के यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें ये सुविधाएं दी गई हैं.
- भरपूर डेटा
- मुफ्त कॉलिंग
- एसएमएस लाभ
- कुल 105 दिनों की वैधता
666 रुपये वाला प्लान कई यूजर्स के लिए क्यों सही है
यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक सराहनीय विकल्प है जो एक व्यापक पैकेज की तलाश में हैं जो लंबी वैधता, अच्छी डेटा सीमा और मुफ्त कॉलिंग देता है. यह प्लान खास तौर पर छात्रों, घर से काम करने वाले पेशेवरों और देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है- जहां डेटा की खपत अधिक है और निजी टेलीकॉम कंपनी में स्विच करना बहुत महंगा लग सकता है.