दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इस PSU कंपनी को मिला ₹3500 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों ने भरी उड़ान - BHEL share price - BHEL SHARE PRICE

Stock market today- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में आज भी तेजी जारी है. दो दिनों में लगभग 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
(प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 1:33 PM IST

नई दिल्ली:भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों ने पिछले दो सत्रों से तेजी का रुख किया है. BHEL के शेयर की कीमत ने गुरुवार को अपनी तेजी को जारी रखा और NSE पर 292.35 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई को छू लिया, जो दो दिनों में लगभग 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज करता है. शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, रायपुर में प्रोजेक्ट ऑर्डर को लेकर बाजार में हलचल के कारण आज BHEL के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है.

इसने PSU के शेयर में खरीदारी की दिलचस्पी जगाई है. शेयर 'ओवरसोल्ड जोन' के नाम से जाने वाले स्तर से वापसी की है. यह एक टेक शब्द है जो दिखाता है कि शेयर की कीमत बहुत गिर गई है और इसके फिर से बढ़ने की संभावना है.

BHEL के शेयर की कीमत में उछाल के कारण
रायपुर में अडाणी पावर से कंपनी को नए ऑर्डर मिलने की चर्चा के कारण भेल के शेयर में उछाल आया है. यह कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर 3500 करोड़ रुपये से अधिक का है. खबरों के अनुसार, कंपनी को यूपी में 800 मेगावाट की दो परियोजनाओं के ऑर्डर मिले हैं, जिससे भेल के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई है.

बता दें कि अडाणी से मिले इस ऑर्डर की कुल कीमत जीएसटी को छोड़कर 3,500 करोड़ रुपये से अधिक है. बीएचईएल ने बताया कि बॉयलर और टरबाइन जनरेटर का निर्माण क्रमशः त्रिची और हरिद्वार संयंत्रों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details