दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश के सबसे बड़े बैंक की चेतावनी, इस लिंक पर करेंगे क्लिक तो खाली हो जाएगा अकाउंट! - Alert To SBI Customers

Alert To SBI Customers- एसबीआई के नाम से आने वाले व्हाट्सएप और एसएमएस मैसेज में लिंक पर क्लिक न करें. अगर आप गलती से क्लिक करते हैं, तो आप अपना पैसा खोने का जोखिम उठाते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Alert To SBI Customers
एसबीआई (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 2:51 PM IST

नई दिल्ली:साइबर क्राइम के मामले लगातार देश में बढ़ रहे है. इसको लेकर अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भी हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है. एसबीआई ने बताया कि रिवार्ड्स के नाम पर लोगों को स्टेट बैंक के ओर से मैसेज भेजा जा रहा हैं. कुछ लोगों को नियमित एसएमएस के रूप में धोखाधड़ी वाले लिंक भेजे जा रहे हैं. इन पर क्लिक करने से कई लोगों की जान जाने की घटनाएं भी सामने आईं. इसीलिए एसबीआई अपने सभी ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया हैं.

एसबीआई का एलर्ट
व्हाट्सएप पर 'SBI Rewardz' नाम का एक फर्जी लिंक व्यापक रूप से भेजा जा रहा. लेकिन चूंकि यह लिंक जानने वालों के नंबरों से आ रहा है, इसलिए इसे देखने वाले इसे सच मानते हैं. बहुत आसानी से बेवकूफ बना दिया जाता है. उदाहरण के लिए 'आपका एसबीआई रिवार्ड 7250 रुपये एक्टिव हो गया है. यह आज समाप्त हो रहा है. यह पैसा पाने के लिए तुरंत एसबीआई रिवार्ड्स ऐप इंस्टॉल करें. पैसे तुरंत अपने अकाउंट में जमा करें', मैसेज में कहा गया है. इसमें एसबीआई योनो के नाम से एक फर्जी लिंक जोड़ा जा रहा है.

एसबीआई ने ग्राहकों किया अलर्ट
एसबीआई ने इस नए फ्रॉड का जवाब दिया. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कोई भी लिंक भेजने को लेकर स्पष्ट कर दिया है. इसलिए चेतावनी दी गई है कि व्हाट्सएप और एसएमएस में किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. साइबर अपराधियों से बेहद सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

साइबर अपराधी अपराध करने के लिए तकनीक के अलावा मानव मनोविज्ञान का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. विशेषकर लोगों को उन पर भरोसा करके या इस डर से धोखा दिया जा रहा है कि उन्हें यह काम तत्काल करना होगा. यह विश्वास करके कि वे बैंक अधिकारी हैं, वे यूजर का डेटा चुरा लेते हैं और फिर उनके अकाउंट में मौजूद पैसे चुरा लेते हैं. इसीलिए विशेषज्ञों का सुझाव है कि सभी को बेहद सतर्क रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details