नई दिल्ली:साइबर क्राइम के मामले लगातार देश में बढ़ रहे है. इसको लेकर अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भी हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है. एसबीआई ने बताया कि रिवार्ड्स के नाम पर लोगों को स्टेट बैंक के ओर से मैसेज भेजा जा रहा हैं. कुछ लोगों को नियमित एसएमएस के रूप में धोखाधड़ी वाले लिंक भेजे जा रहे हैं. इन पर क्लिक करने से कई लोगों की जान जाने की घटनाएं भी सामने आईं. इसीलिए एसबीआई अपने सभी ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया हैं.
एसबीआई का एलर्ट
व्हाट्सएप पर 'SBI Rewardz' नाम का एक फर्जी लिंक व्यापक रूप से भेजा जा रहा. लेकिन चूंकि यह लिंक जानने वालों के नंबरों से आ रहा है, इसलिए इसे देखने वाले इसे सच मानते हैं. बहुत आसानी से बेवकूफ बना दिया जाता है. उदाहरण के लिए 'आपका एसबीआई रिवार्ड 7250 रुपये एक्टिव हो गया है. यह आज समाप्त हो रहा है. यह पैसा पाने के लिए तुरंत एसबीआई रिवार्ड्स ऐप इंस्टॉल करें. पैसे तुरंत अपने अकाउंट में जमा करें', मैसेज में कहा गया है. इसमें एसबीआई योनो के नाम से एक फर्जी लिंक जोड़ा जा रहा है.