दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Airtel का ग्राहकों को तोहफा! 50 रुपये से कम का प्लान किया लॉन्च, आपकी होगी मौज - Airtel Rs 26 recharge plan - AIRTEL RS 26 RECHARGE PLAN

Airtel Rs 26 recharge plan- टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने देशभर में अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड डेटा-ओनली पैक लॉन्च किया है. इस नए पैक की कीमत 26 रुपये है और यह एक दिन की वैधता रहेगी. कंपनी पहले से ही 22 रुपये का डेटा पैक दे रही है जिसमें एक दिन के लिए 1GB डेटा मिलता है. पढ़ें पूरी खबर...

Airtel
एयरटेल (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2024, 10:21 AM IST

नई दिल्ली:एयरटेल ने 26 रुपये की कीमत वाला किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है. हाल ही में लॉन्च किए गए इस रिचार्ज प्लान में अपने यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल के लिए 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, एयरटेल ने या तो कई पुराने प्लान बंद कर दिए थे या उनकी कीमतें बढ़ा दी थीं. हालांकि, टेलीकॉम दिग्गज ने अब अपने लाखों ग्राहकों के लिए यह किफायती पैक पेश किया है, जिसमें उन्हें 1.5GB डेटा मिलता है. जियो के बाद, एयरटेल के पास देश में दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस है. एयरटेल के 26 रुपये के रिचार्ज प्लान के बारे में जानते है.

एयरटेल का 26 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल के इस नए रिचार्ज प्लान की कीमत 26 रुपये है और इसे डेटा पैक के रूप में दिया गया है. गौरतलब है कि कंपनी पहले से ही 22 रुपये में डेटा पैक ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा मिलता है. नए और मौजूदा दोनों प्लान की वैधता एक दिन की है. इस नए प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलेगा.

यूजर्स के पास मौजूदा ट्रूली अनलिमिटेड प्लान के साथ इस एयरटेल प्लान को चुनने का विकल्प है. इस प्लान में मुफ्त कॉलिंग लाभ शामिल नहीं हैं. एयरटेल ने यह प्लान खास तौर पर इमरजेंसी डेटा की जरूरत वाले यूजर्स के लिए पेश किया है.

22 रुपये और 26 रुपये वाले प्लान के अलावा, कंपनी एक दिन की वैधता वाले दूसरे डेटा पैक भी ऑफर करती है. इनमें 33 रुपये वाला प्लान जिसमें 2GB डेटा मिलता है. और 49 रुपये वाला प्लान जिसमें अनलिमिटेड डेटा (20GB की फेयर यूसेज पॉलिसी के साथ) मिलता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details