नई दिल्ली:एयरलाइंस से ट्रैवल करने वाले यात्रियों को हमेशा ही अपने समान खोने या देरी से मिलने का डर रहता है. ऐसी ही एक शिकायत लोकल सर्किल्स के फाउंडर सचिन तापड़िया ने की है. सचिन तापड़िया ने शिकायत की है कि एयर इंडिया पर अपने भाई सिद्धार्थ तापड़िया के चेक्ड इन बैगेज को पहुंचाने में 100 घंटे की देरी का आरोप लगाया है. सचिन तापड़िया ने सोशल मीडिया पर काफी कोशिश की जिसके बाद उनके भाई का बैगेज वापस मिला. इस पर एयर इंडिया ने अफसोस जताते हुए कहा कि असुविधा के लिए अफसोस है. बता दें कि सचिन तापड़िया ने एक मीडिया से बात की है.
सचिन तापड़िया ने कहा कि लोकल सर्किल्स ने लगभग तीन महीने पहले एक नेशनल सर्वे किया था, जिसमें एयर इंडिया के साथ में जो भी लोगों को दिक्कतें हुई उनके बारे में हमने पूछा था और उसमें 38 फीसदी लोगों ने यह कहा कि उन्हें तीन साल में एक बार भी बैगेज इश्यूज नहीं हुए है. बता दें कि इस सर्वे को फरवरी से मार्च के महीने में किया गया था.