नई दिल्ली: टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया ने सोमवार को अपने बेड़े में नया विमान एयर बस ए 350-900 शामिल किया. यह विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए दिन में दो बार उड़ान भरेगा. विमान के बिजनेस क्लास में 28 निजी सिंगल केबिन सूट होंगे साथ ही प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में अतिरिक्त लेग स्पेस के साथ 24 फुल- फ्लैट बेड और इकोनॉमी क्लास में 264 आलीशान सीटें होंगी.
यह विमान एयर इंडिया के पुराने हो रहे बोइंग 777-300 ईआर और बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जैसे विमानों की जगह लेगा, जो सप्ताह में 14 से 17 बार उड़ान भरेगा. उड्डयन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, इस विमान के सेवा में आने के बाद कंपनी के दिल्ली से लंदन के हीथ्रो रूट पर हर सप्ताह करीब 336 सीटों की बढ़ोत्तरी होगी.
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने इस विमान के एयर इंडिया में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा, "दिल्ली-लंदन हीथ्रो मार्ग पर ए350 की तैनाती एयर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. यह हमारे यात्रियों के अनुभव को विश्वस्तरीय मानकों तक बढ़ाने के लिए एयर इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाता है."
इस विमान में यात्रा करने वाले सभी यात्री विमान में मौजूद नई पीढ़ी के एंटरटेनमेंट सिस्टम का अनुभव ले सकेंगे. इसमें तीन हजार घंटों से ज्यादा की मनोरंजन सामग्री मौजूद होगी. जल्दी ही इस एंटरटेनमेंट सिस्टम को विमान के वाईफाई सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा.