ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट, तापमान में गिरावट के साथ IMD का Yellow Alert जारी - DELHI WEATHER FORECAST

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक कई इलाकों में पारा और गिरने वाला है, जिससे कोहरा और ठिठुरन बढ़ सकती है.

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट (Etv Bharat)
author img

By PTI

Published : Dec 29, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली में दो दिन हुई बारिश से तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है, जिसके बाद यहां कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने के औसत तापमान से छह डिग्री अधिक था.

मौसम विभाग ने राजधानी में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें, दिल्ली में रविवार को शाम चार बजे 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि शनिवार को एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया था.

दिल्ली के 28 निगरानी स्टेशन में से आनंद विहार, सिरीफोर्ट और विवेक विहार में एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. समीर ऐप के अनुसार, शेष स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ और ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 91 प्रतिशत के बीच रहा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली में दो दिन हुई बारिश से तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है, जिसके बाद यहां कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने के औसत तापमान से छह डिग्री अधिक था.

मौसम विभाग ने राजधानी में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें, दिल्ली में रविवार को शाम चार बजे 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि शनिवार को एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया था.

दिल्ली के 28 निगरानी स्टेशन में से आनंद विहार, सिरीफोर्ट और विवेक विहार में एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. समीर ऐप के अनुसार, शेष स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ और ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 91 प्रतिशत के बीच रहा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 29, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.